राज्य ब्यूरो, जागरण पटना राज्य
में स्थानांतरित होने वाले एक लाख 30 हजार शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। यह प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस. सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी। सभी स्थानांतरित शिक्षकों को स्थानांतरण वाले जिले में 15 जून तक पदस्थापन के लिए विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा। स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को 20 जून तक स्थानांतरण आदेश मिल जाएंगे। पदस्थापन वाले स्कूल में स्थानांतरित शिक्षक 30 जून तक योगदान करेंगे। जिन एक लाख 30 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण किया गया है, उनमें आठ से नौ हजार पुरुष शिक्षक भी हैं। उपलब्ध रिक्तियां और
छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। औसतन 30 बच्चों पर एक शिक्षक चाहिए। लेकिन, ऐसे भी जिले हैं, जहां 20 बच्चों पर एक शिक्षक हैं और ऐसे भी जिले हैं, जहां एक शिक्षक पर 44 बच्चे हैं। स्थानांतरण में सर्वाधिक दबाव पटना को लेकर है। 15 हजार शिक्षकों ने पटना में स्थानांतरण लेने के लिए विकल्प दे रखा है। शिक्षकों को चाहिए कि छात्रों की समस्याओं को समझें। क्या अब पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा, के जवाब में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मैंने ऐसा तो नहीं कहा। स्थानांतरण से जो शिक्षक बच गये हैं, वे निराश न हों।