छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार और अवैध राशि वसूली का आरोप, ये है पूरा मामला

छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार और अवैध राशि वसूली का आरोप, ये है पूरा मामला

 समस्तीपुर जिले में पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर स्थित सोनावती कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉक्टर पवन गुप्ता को जांच में पहुंची टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच टीम का नेतृत्व पटोरी के एसडीएम विकास पांडे कर रहे थे। कॉलेज के प्रिंसिपल पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अवैध राशि वसूली के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

पटोरी के एसडीएम विकास पांडे ने बतलाया कि सोनावती कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की कई छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ ही एसीएस एस सिद्धार्थ को आवेदन देते हुए आरोप लगाया था कि कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ नॉन अटेंडेंस चार्ज के नाम पर अवैध राशि की मांग करते हैं। परीक्षा फीस भी डबल मांगते हैं। वहीं, ड्रेस चार्ज और टूर चार्ज के नाम पर भी राशि की मांग की जाती है। 

एसडीएम ने बतलाया कि जांच में जब टीम पहुंची तो कॉलेज प्रशासन द्वारा जांच टीम के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। जांच में सहयोग नहीं किया गया। कॉलेज की कई छात्र-छात्राओं ने लिखित रूप से भी शिकायत की और उनका बयान भी कलमबद्ध किया गया। इसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पैसा नहीं देने पर कई तरह से उन्हें धमकी दी जाती थी। आत्महत्या तक कर लेने की के लिए उकसाया जाता था। जांच के दौरान यह लगा कि यहां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।



काउंसलिंग के जरिए लिया एडमिशन

छात्रा रविता कुमारी का बताना है कि वह कल्याणपुर की रहने वाली हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड की जांच परीक्षा के बाद उन्हें यह कॉलेज अलर्ट किया गया था। काउंसलिंग के जरिए उनका एडमिशन हुआ। एडमिशन के समय जो बातें कही गई थी, ठीक उनसे उल्टा उसके बाद अब कहा जा रहा है। नॉन अटेंडेंस के नाम पर 30,000 रुपये, एग्जामिनेशन चार्ज 10,000 रुपये की मांग की जा रही है। जब छात्र-छात्राएं यह कहती हैं कि इतनी राशि नहीं देंगे तो उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जाती है, जिसे इस कॉलेज के छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post