गर्मी में स्कूलों में बिजली-पंखा दुरुस्त होंगे
पटना। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और डीपीओ के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों का बिजली और पंखा दुरुस्त कराएं। बिजली तार की भी जांच कराएं, ताकि शार्ट सर्किट की समस्या नहीं हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा दिलाने पर जोर होना चाहिए। बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा।
Post a Comment