जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। इसको लेकर गुड़ामालानी के पीईईओ क्षेत्र आमलियाला के राजकीय विद्यालय दीपजी की ढाणी में कार्यरत शिक्षक जसवंत डाभी ने आतंकी हमले में हुई हत्याओं पर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया है।
जसवंत डाभी ने अपने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को पुलवामा की तरह प्रोपेगेंडा बताते हुए भड़काऊ टिप्पणी की। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस पोस्ट ने स्थानीय लोगों में और सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया। कई लोगों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और शहीदों के प्रति असंवेदनशील करार देते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शिक्षक द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आमजन के विरोध के बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। - देवीचंद ढाका, थानाधिकारी गुड़ामालानी।
Post a Comment