बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा में सफल हुए चयनित शिक्षकों की जॉइनिंग की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह जानकारी दी है कि सभी चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है और जल्द ही ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान यह आश्वासन दिया था कि इस सप्ताह के भीतर ही शिक्षकों की पोस्टिंग और जॉइनिंग से संबंधित आदेश जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया गया है कि शिक्षक उन स्कूलों में भेजे जाएं जहां शिक्षक की भारी कमी है, जिससे विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों के अनुपात में संतुलन लाया जा सके। इस बीच यह भी उल्लेखनीय है कि 5 मई को चयनित अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी स्कूल आवंटन और कार्यभार ग्रहण न होने से
सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी नाराज थे। छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया था कि फरवरी 2024 में टीईटी-3 का विज्ञापन जारी हुआ था और 9 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान, पटना में आयोजित भव्य समारोह में 51,389 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे।
हालांकि, डेढ़ महीने बीतने के बाद भी कई अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन और जॉइनिंग का इंतजार था। इसी वजह से प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। दिलीप कुमार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि जिस गांधी मैदान में उन्हें नियुक्ति पत्र मिला, उसी स्थान पर अब उन्हें आंदोलन की घोषणा करनी पड़ी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के कार्यक्रम में आठ जिलों के 10,000 शिक्षकों को स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपा था, जबकि अन्य जिलों में जिला स्तर पर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया था। अब शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी से चयनित शिक्षकों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही वे स्कूल में योगदान देकर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने में योगदान दे सकेंगे।
Post a Comment