*शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ का बयान :*
*📌 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर*
▪️31 मार्च तक सबसे पहले दूरी वाली महिला शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।
▪️कुल 40,000 महिलाओं ने दूरी के आधार पर किया है आवेदन।
▪️दूरी वाली महिलाओं की सूची जल्द जारी होगी।
*📌 सेम जिला वालों का ट्रांसफर*
▪️बाद में किया जाएगा सेम जिला वालों का ट्रांसफर।
▪️सेम जिला वालों के ट्रांसफर में नहीं है परेशानी।
▪️लोकल स्तर पर वैकेंसी देखकर होगा उनका तबादला।
*📌 अप्रैल में HM और HT की पोस्टिंग*
▪️अप्रैल में HM (हैडमास्टर) और HT (हेड टीचर) की पोस्टिंग होगी।
▪️स्कूल आवंटन के साथ उनकी पोस्टिंग की जाएगी।
▪️TRE 3 वालों का भी अप्रैल में स्कूल आवंटन के साथ होगा पोस्टिंग।
▪️अप्रैल के पहले सप्ताह से पोस्टिंग का काम शुरू हो सकता है।
*📌 पुरुष और पति का ट्रांसफर*
▪️दूरी वाले पुरुष शिक्षकों और पति का ट्रांसफर भी बाद में होगा।
*📌 पोस्टिंग प्रक्रिया पूरी*
▪️सभी पोस्टिंग प्रक्रिया अप्रैल में पूरी की जाएगी।
Post a Comment