स्थानान्तरित शिक्षकों को पोर्टल पर शपथपत्र देना होगा
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा विभाग | ने दस हजार 225 शिक्षकों का स्थानांतरण ऐच्छिक जिलों में कर दिया है। चरणवार आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है।
शिक्षकों को पोर्टल पर शपथपत्र देना होगा कि आवेदन के साथ उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है, किसी प्रकार की गलत सूचना दी गई है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी। दूसरा शपथपत्र देना है कि शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है, जिसे यो स्वीकार करते हैं। समिति के द्वारा उनके दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। जहां रिक्ति उपलब्ध नहीं होगा, वहां उनके निकटतम विद्यालय के पंचायत-प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा। दोनों शपथपत्र अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण स्थगित रखा जाएगा। यह शिक्षकों का ऐच्छिक
स्थानांतरण माना जाएगा। स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण उस शिक्षकों के कोटि के संबंध में पूर्व से निर्गत प्रावधानों के अनुरूप नये जिले में योगदान के बाद निधर्धारित किया जाएगा। भविष्य में छात्र-शिक्षक का अनुपात असंतुलित होने की स्थिति में शिक्षकों का स्थानांतरण अन्यत्र किया जा सकेगा।
विभागीय कार्यवाही वालों का स्थानान्तरण नहीं हुआ
इस स्थानांतरण में स्थानीय निकाय के शिक्षकों को छोड़कर सभी कोटि के शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। अगर किसी स्थानीय निकाय के शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी इसकी सूचना ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देंगे। विभागीय कार्यवाही, निगरानी जांच और वित्तीय गबन से आच्छादित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
Post a Comment