हथियार लहराते शिक्षक का वीडियो वायरल, शोकॉज

हथियार लहराते शिक्षक का वीडियो वायरल, शोकॉज

हथियार लहराते शिक्षक का वीडियो वायरल, शोकॉज

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्कूल में हथियार लहराते शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। बीईओ ने स्थल जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है।



स्थल जांच के आधार पर अधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि यह कार्य शिक्षकीय मर्यादा के अनुकूल नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी अप्रिय घटना की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आपके विरूद्ध क्यों नहीं अनुशासनिक या निलंबन की कार्रवाई की जाए। दरअसल, तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र केबुनियादी विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक द्वारा हथियार लहराते हुए वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर देखा गया। 


वायरल वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए गए थे। हालांकि, हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, इस मामले को लेकर बीईओ ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली। घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की गई। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। बीईओ रामउदय महतो ने बताया कि शिक्षक विक्की सिंह के अशोभनीय व्यवहार के कारण उन्हें मध्य विद्यालय ताजपुर से बुनियादी विद्यालय बजलपुरा कर दिया गया था। @

Post a Comment

Previous Post Next Post