विभाग की लापरवाही से नहीं मिला शिक्षकों को सक्षमता पास का ग्रेड कार्ड

विभाग की लापरवाही से नहीं मिला शिक्षकों को सक्षमता पास का ग्रेड कार्ड

 विभाग की लापरवाही से नहीं मिला शिक्षकों को सक्षमता पास का ग्रेड कार्ड

समस्तीपुर. जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही व लेटलतीफी से सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण शिक्षकों का ग्रेडकार्ड का वितरण अधर में लटका हुआ है. ग्रेड कार्ड वितरण नहीं होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है. ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों को पिछले वर्ष 2024 के फरवरी माह में सक्षमता प्रथम की परीक्षा ली थी. माह अप्रैल 2024 में परीक्षाफल का प्रकाशन भी कर दिया था. शिक्षकों का कहना है कि बीएसईबी ने उत्तीर्ण शिक्षकों को ग्रेड कार्ड देने की बात कही थी. शिक्षकों के बीच ग्रेड कार्ड वितरण के लिए जिला कार्यालय को उपलब्ध भी करा दिया था, उसके बावजूद अभी तक ग्रेड कार्ड का वितरण नहीं किया गया. 



जबकि शिक्षक विद्यालय में योगदान के उपरांत विशिष्ट शिक्षक का वेतन भी उठा रहे हैं. बताते चलें कि जिला में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के 8242 शिक्षक सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण हुए थे. जिन्हें काउंसलिंग से पूर्व ही सक्षमता उत्तीर्ण का ग्रेड कार्ड दिया जाना था. लेकिन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के लापरवाही व लेटलतीफी से छह माह बाद भी ग्रेड कार्ड का वितरण नहीं हो सका है. जल्द ही स्थानांतरण होकर दूसरे जिला जा सकते हैं. भविष्य में उन्हें सक्षमता पास ग्रेड की आवश्यकता पड़ सकती है. ऐसे में ग्रेड कार्ड का वितरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इधर, प्रमंडल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने डीईओ से सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को ग्रेड कार्ड वितरण कराने में पहल करने की मांग की है@pky

Post a Comment

Previous Post Next Post