बेगूसराय . दो माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद योगदान कर चुके विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में लटका हुआ है. विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जहां अभी भी बहुत शिक्षकों का एनपीएस (पीआरएएन) जेनरेट नही हुआ है. वहीं एचआरएमएस पर ओनबोर्ड नही होने के कारण वेतन भुगतान की प्रक्रिया धीमी है. होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार सामने है और वेतन भुगतान अटके रहने की स्थिति में जिले के शिक्षकों का आक्रोश भी गहराना शुरु है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय के समक्ष आज बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटीए गोपगुट के बैनर तले शिक्षकों ने समाहरणालय चौक से नगरपालिका होते हुए जिला शिक्षा कार्यालय तक शिक्षक प्रतिरोध मार्च निकाला.
शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर विभिन्न मार्गों का किया भ्रमण
जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों शिक्षक वेतन भुगतान में विलंब पर जिला शिक्षा कार्यालय की उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर मौजूद बीएसटीए गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र और जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने बताया कि सूबे के आधा दर्जन से अधिक जिलों में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान हो चुका है. जबकि बेगूसराय में शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान अवरुद्ध है. विरमन तिथि से ग्रेड पे मामले पर भी प्रखंड और जिला के बीच मार्गदर्शन के नाम पर संबंधित शिक्षकों का सेवापुश्त संधारण ठप है. बीपीएससी से बहाल विद्यालय अध्यापकों के सेवापुश्त संधारण नही हो रहा. जबकि उनके विभिन्न विभागीय कार्यों में तथाकथित डीडीओ (चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों) के द्वारा लूट खसोट मचा है. दूसरी तरफ विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों के स्थानान्तरण प्रक्रिया विभागीय पदाधिकारियों के नित नये प्रयोगों की भेंट चढ़ा हुआ है. स्थानान्तरण की बाट जोह रहे शिक्षकों में निराशा की स्थिति है.
प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की कांउसेलिंग करा चुके अभ्यर्थी तीन महीने से विद्यालय पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं. आये दिन नये नये बयान देकर शिक्षकों को भ्रमित करने में जुटी सरकार के मंत्री और अफसर शिक्षकों के साथ मजाक कर रहे. स्थानान्तरण और पदस्थापना के लंबा खींचने से विद्यालयों की शिक्षण प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है. लिहाजा शिक्षक संघर्ष में उतरने को बाध्य हैं. गोपगुट के जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन और मीडिया प्रभारी रौशन यादव ने कहा कि शिक्षकों के अविलंब वेतन भुगतान समेत तमाम मुद्दों पर विभागीय पहल तेज नही हुई तो शिक्षक धारावाहिक आंदोलन में उतरेंगे. शिक्षक प्रतिवाद के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास धर्मांशु झा ,अभिनंदन कुमार, सचिन्द्र सिन्हा, रवि कुमार, रंधीर कुमार सिंह, पुजा कुमारी, अभिषेक रंजन, नीरज नयन, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, चंदन कुमार शर्मा, निर्दोष कुमार, अजय कुमार साहु, बाबुल कुमार, राहुल कुमार, सुबोध कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, प्रणव कुमार, सुधीर कुमार समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
Post a Comment