31 तक अवकाश के दिन भी माध्यमिक विद्यालयों में रहेंगे प्रधानाध्यापक
पटना। राज्य के सभी 8,992 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अन्य संबंधित कर्मचारी 31 मार्च तक रविवार एवं अन्य अवकाश के दिन भी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव द्वारा सोमवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिये गये हैं। दरअसल, इन विद्यालयों में एफटीटीएच ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी बीएसएनएल के माध्यम से दी जानी है। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवकाश के दिन भी विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक के लिए है। इस बाबत हर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित विद्यालयों तक सूचना पहुंचायेंगे ।
Post a Comment