फेज-3 के शिक्षकों को फेज-1 वालों से पहले वेतन में 750-1200 रुपए तक ज्यादा मिलेगा
बीपीएससी फेज-3 परीक्षा पास शिक्षकों को
अभी स्कूल आवंटन नहीं हुआ है। लेकिन
फेज-1 में बहाल शिक्षकों की तुलना में इनका
पहला इन-हैंड वेतन 750 से 1200 रुपए तक
अधिक होगा। यह अंतर डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी के कारण आएगा। फेज-1 के प्राइमरी शिक्षकों को डीए सहित 35750 रुपए मिलते हैं। वहीं, फेज-3 के प्राइमरी शिक्षकों को डीए बढ़ने से 36500 रुपए मिलेंगे। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नवीन कुमा कुमार ठाकुर ने बताया कि फेज-3 के शिक्षकों को अभी स्कूल आवंटन नहीं हुआ है। लेकिन ज्वाइनिंग के बाद इनका पहला वेतन फेज-1 के शिक्षकों से अधिक होगा। डीए में बढ़ोतरी के कारण यह अंतर आएगा।
कक्षा 1 सेड: भूल वेतन 25000 रुपए, डीए 12500 रुपए, एचआरए 1000 रुपए, मेडिकल 1000 रुपए। कुल वेतन 39500 रुपए। एनपीएस कटौती 3750 रुपए। इन-हैंड सैलरी 35750 रुपए। कक्षा 6 से 8: मूल वेतन 28000 रुपए, डीए 14000 रुपए, एचआरए 1120 रुपए, मेडिकल 1000 रुपए। कुल वेतन 44120 रुपए। एनपीएस कटौती 4200 रुपए।
इन-हैंड सैलरी 39920 रुपए। कक्षा 9 से 10: मूल वेतन 31000 रुपए, डीए 15500 रुपए, एचआरए 1240 रुपए, मेडिकल 1000 रुपए। कुल वेतन 48740 रुपए। एनपीएस कटौती 4650 रुपए। इन-हैंड सैलरी 44090 रुपए। कक्षा 11 से 12: मूल वेतन 32000 रुपए, डीए 16000 रुपए, एचआरए 1280 रुपए, मेडिकल 1000 रुपए। कुल वेतन 50280 रुपए। एनपीएस कटौती 4800 रुपए। इन-हैंड सैलरी 45450 रुपए। डीपीओ ने बताया कि वेतन की Db Web
गणना अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है।
Post a Comment