कक्षा 1 से 5 के 6 से 8 के बन गए विशिष्ट शिक्षक

कक्षा 1 से 5 के 6 से 8 के बन गए विशिष्ट शिक्षक

 कक्षा 1 से 5 के 6 से 8 के बन गए विशिष्ट शिक्षक

मुजफ्फा प्रमुख संवाददाता। कक्षा एक से पांच के नियोजित शिक्षक छह से आठ के विशिष्ट शिक्षक बन गए। मिडिल स्कूल के बेसिक ग्रेड के शिक्षक कक्षा छह से आठ में उत्तीर्ण कर गए। सक्षमता परीक्षा में यह मामला सामने आया है।



बेसिक ग्रेड शिक्षकों ने कक्षा छह से आठ का ही फॉर्म भरा, जबकि उन्हें एक से पांच के लिए भरना था। फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा और रिजल्ट निकलने तक भी इसपर न अधिकारियों और न ही विभाग का ध्यान गया। ऐसे मिडिल स्कूल जहां कक्षा छह से आठ की पढ़ाई होती है, उनमें तैनात बेसिकग्रेड में घालमेल हुआ है। इनका योगदान स्थगित करते हुए सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है। इसी में पहले शारीरिक शिक्षकों का भी नियुक्ति पत्र रोक दिया गया था। हालांकि, बाद में उसमें सुधार किया गया। अब बेसिक ग्रेड में तैनात ऐसे सामान्य और उर्दू शिक्षकों की सूची मांगी गई है, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा छह से आठ में दी और उसी में उनका रिजल्ट भी निकल गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से सूची मांगी है। निदेशक ने कहा है कि विभिन्न जिलों से ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं।

डीईओ ने 24 घंटे में प्रखंडों से मांगी रिपोर्ट


शिक्षकों ने कहा कि आवेदन करने के दौरान कई ने उर्दू भाषा भरा तो उसका उर्दू विषय ही हो गया और वह छह से आठ में था। एक से पांच में ऐसा कोई विकल्प नहीं आ रहा था। मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों में दो-तीन दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक हैं। डीईओ ने प्रखंडों से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post