फोन खो जाए, तो ऐसे ढूंढ़ें

 स्मार्टफोन खो जाना एक बड़ी समस्या होती है। मानो पूरे जीवन की एक चाभी हो और वह खो जाए। हालांकि एंड्रॉएड फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए गूगल के माध्यम से आपको सुविधा मिलती है कि आप अपने खोए फोन में डेटा सुरक्षित कर सकें, उसे मिटा सकें या संभव हो तो फोन ही वापस पा सकें। इसके लिए आपके फोन में 'फाइंड माइ डिवाइस' दिया गया है। इसे हमेशा अपने फोन में ऑन करके रखना चाहिए, ताकि खो जाने की स्थिति में आपकी पहुंच फोन तक रहे। आइए जानें इसे कैसे ऑन करें:


■ फोन की सेटिंग्स में गूगल पर टैप करें।


■ इसके बाद ऑल सर्विसेज नाम से एक और टैब होगा, उसमें जाएं। या फिर सीधे ही फाइंड माइ डिवाइस नामक टैब को ढूंढ़ें और उसे टैप करें।


■ अब 'यूज फाइंड माइ डिवाइस' का टॉगल स्विच ऑन है, यह देखें।


■ इसके ऑन होने पर अगर आपका फोन खो जाता है तो आप वेब ब्राउजर के माध्यम से Find My Device: google.com/android/find पर जाएं और फोन पर जो अकाउंट


है, उसके लिए साइन इन करें। अगर आपका फाइंड माइ डिवाइस ऑन है, तो साइन इन के बाद आपको फोन से जुड़ी सारी एंड्रॉएड डिवाइसेज दिख जाएंगी। अब उस डिवाइस पर टैप कीजिए, जो खो गई है। इसके बाद आप उसे ट्रैक कर पाएंगे। लेकिन ऐसा तब संभव होगा, जब आपकी डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय अवस्था


में हो। हालांकि अगर फोन को स्विच ऑफ भी कर दिया जाए, तो भी आप इस प्रक्रिया से उसे स्विच ऑफ किए जाने से पहले की अंतिम लोकेशन देख सकेंगे।


अगर फोन के आपके आसपास ही होने का संदेह है, तो इसमें प्ले साउंड फीचर चला सकते हैं। खोने पर फाइंड माइ डिवाइस के माध्यम से आप इसमें पिन, पासवर्ड या पैटर्न डाल सकते हैं। आप सारा डेटा मिटा भी सकते हैं। हालांकि इस तरह ये डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इसीलिए जरूरी है कि अपने फोन का यह फीचर हमेशा ऑन करके रखें। आपको कभी भी ऐसी समस्या का सामना करना ना पड़े, इसके लिए कुछेक काम आप जरूर करें। जैसे :


■ सुनिश्चित करें कि आपके फोन में 'फाइंड माई डिवाइस' ऑन रहे।


सेटिंग्स को नियमित रूप से जांचते रहें कि यह फीचर एक्टिव है या नहीं।


अपने फोन के डेटा का नियमित रूप से बैकअप लेते रहें। बैकअप अपने गूगल ड्राइव या या किसी क्लाउड स्टोरेज पर ले सकते हैं।



Previous Post Next Post