स्कूलों के निरीक्षण में आई कमी और ऑनलाइन हाजरी के बावजूद शिक्षकों के फरार रहने की शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के द्वारा गुरुवार से ऑनलाइन निरीक्षण से इलाके के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा वैसे शिक्षक अब परेशान दिख रहे हैं जो सुबह ऑनलाइन हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते थे और शाम को आकर पुनः आऊट हो जाते थे।हेडमास्टर की मिलीभगत से हो रहे इस गोरखधंधे पर अब लगाम लगने किया संभावना बढ़ गई है।क्योंकि अपर मुख्य सचिव ने फरमान सुना दिया है कि वे प्रतिदिन किसी भी 10 स्कूलों का ऑनलाइन निरीक्षण करेंगे। बताते चलें पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में कई कमियां सामने आई थी। इसमें स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार कम होना, स्कूलों से हाजिरी बनाकर शिक्षकों का गायब होना जैसी समस्या सामने आ रही थी।
अब वीडियो कॉल से होगी स्कूलों की मॉनिटरिंग
इन शिकायतों के बाद अपर मुख्य सचिव ने कमान खुद अपने हाथ में ले ली है और जांच स्वतः करने का निर्णय लिया है।गुरुवार को आदेश जारी कर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि उनके विभागीय मोबाइल नंबर से प्रतिदिन विद्यालय अवधि के दौरान प्रदेश के किन्हीं 10 विद्यालयों के शिक्षकों को फोन जाएगा। फोन वीडियो कॉल के रूप में जाएगा और इस वीडियो कॉल को उठाना अनिवार्य है।