Bihar Teachers News: शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ ने कई शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया है. ACS ने कई शिक्षकों को 'टीचर ऑफ द मंथ' प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. जिससे उनके अंदर उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा नवंबर 2024 के लिए प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र कई शिक्षकों को प्रदान किया गया है. सुधांशु कुमार जो गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखंड के उच्च विद्यालय में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. अलका भारती जो जमुई के बरहर प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.
विकास कुमार जो कि मधेपुरा बिहारीगंज प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र ACS द्वारा प्रदान किया गया है. पवन कुमार जो कि मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनवासपुर में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.
ममता यादव जो कि पटना जिला के बाढ़ प्रखंड के मध्य विद्यालय में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. प्रज्ञा प्रिय जो कि पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनिया में कार्यरत है, इनको नवंबर महीने में प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. इसके अलावा और भी कुछ शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ ने बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया है.
