शिक्षा विभाग लगातार विद्यालयों की विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर नए-नए फैसले ले रहे हैं। अक्सर शिक्षकों द्वारा फर्जी तरीके से अधिक बच्चों का अटेंडेंस बनाना, शिक्षक द्वारा अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर विद्यालय से गायब होने की शिकायतें आती है। इस पर शक्षा विभाग पूरी तरह अंकुश लगाने की तैयारी कर चुका है। जिसके तहत विद्यालय से गायब रहने वाले और विभाग को गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि विभागीय मोबाइल नंबर 91 5346 8895 से विद्यालय अवधि के दौरान प्रदेश के किन्हीं 10 विद्यालयों के शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे। इस वीडियो कॉल को उठाने अनिवार्य है।