शिक्षक की हत्या का 'समलैंगिक ट्विस्ट': पार्टनर ने दी खौफनाक वारदात को अंजाम, मां भी गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस ने एक निजी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, और इस मामले में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. हत्या की वजह कोई और नहीं, बल्कि समलैंगिक संबंध और उनसे जुड़ा ब्लैकमेलिंग का दबाव था. पुलिस ने मृतक के समलैंगिक पार्टनर साजन कुमार और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.
घटना का खुलासा
मामला तब सामने आया जब 6 जून को छौड़ाही थाना क्षेत्र के काबर बहियार से गढ़पुरा थाना के कनौसी गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल का शव बरामद हुआ. मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस के मोबाइल सीडीआर विश्लेषण से पता चला कि धर्मेंद्र की रजौड़ गांव निवासी मुकेश दास के बेटे साजन कुमार से लगातार बातचीत होती थी. साजन को हरसाइन चौक से गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.
मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि धर्मेंद्र उर्फ बाबुल लड़कों के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आदी था. वह साजन पर भी लगातार समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डालता था, और मना करने पर न्यूड तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर साजन ने अपने दोस्त दिलखुश कुमार के साथ मिलकर धर्मेंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.